हरिद्वार। पहाड़ी महासभा हरिद्वार द्वारा होली मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए जिसमें बच्चो ने समा बांध दिया समारोह की अध्यक्षता महाराज श्री रघुवीर दास ने की संचालन हरीशभदूला जी और त्रिलोक सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सम्मानित गणों में स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज,स्वामी दिनेशानंद भारती जी महाराज,स्वामी महेश स्वरूप महाराज आदि थे।
मुख्य संरक्षक श्री रघुवीर दास महाराज जी हरिनारायण जोशी, गोपाल कृष्ण बडोला,दिनेश चंद्र जोशी,दिनेश सकलानी, रमेश पंत, सुभाष पुरोहित, इंदर सिंह रावत, अशोक रावत, भगवती पंत, पार्षद निशा नोडियाल, पार्षद विवेक उनियाल, नंदन रावत, दीपक पांडेय, शैलेन्द्र लोखंडी, मनोज रावत, राकेश बहुखंडी, विजय गवारी, त्रिलोक चंद भट्ट, कमल मिश्रा, महेश भट्ट, संतोष चमोला, लक्ष्मी दत्त चिरकुटी, दिनेश लखेडा, महावीर चौहान, प्रकाश भारद्वाज, महेश भारद्वाज,राजेश पंत, अजय घनसेला, सोमप्रकाश शर्मा सरिता पुरोहित, गीता नेगी, पुष्पा,हरेंद्र बिष्ट,गणेश चंद ,जयकृत सिंह, अमन लखेडा, हिमांशु राणा, नवनीत पटवाल,निशांत, ताजबर सिंह,मदन मोहन, गंगा सिंह, प्रशांतरमेश चंद,दीप चंद जोशी चौहान,मीरा रतूड़ी, दीपाली लखेडा, गीता पंत,
सांस्कृतिक कार्यक्रम में फूलों की होली में आशु लड्डू कृष्णा ग्रुप, राधिका, सिमरन, दिव्यांशी, वेदांश नेगी, आयुषी, ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और डांस से समा बांध दिया।
More Stories
जनपद की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से स्थानीय पशुपालकों को सीधा लाभ मिल रहा: जिलाधिकारी
जनपद में समाज के अंतिम छोर ने पहुंचे व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना प्राथमिकता: जिलाधिकारी
जनहितार्थ व्यवस्था बनाए रखने के लिये पैडल/बैटरी रिक्शा चालको को निर्धारित किराया लिस्ट लगाने हेतु किया निर्देशित