डॉ अम्बेडकर एक महान नेता थे : हेमा भंडारी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर स्थित अंबेडकर नगर में संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर की जयंती पर मूर्ति को माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आप नेता संजय सैनी ने कहा कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे एक योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। भारत के 80 फीसदी दलित सामाजिक व आर्थिक तौर से अभिशप्त थे, उन्हें अभिशाप से मुक्ति दिलाना ही डॉ. आंबेडकर का जीवन संकल्प था वर्गहीन समाज गढ़ने से पहले समाज को जातिविहीन करना होगा।
समाजवाद के बिना दलित-मेहनती इंसानों की आर्थिक मुक्ति संभव नहीं ।भीमराव अम्बेडकर जीवन भर सामाजिक न्याय और समानता के लिये संघर्षरत रहे सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए उनका योगदान हमेशा याद रख्खा जाएगा।आम आदमी पार्टी नेता हेमा भण्डारी ने भी अम्बेडकर को एक महान नेता बताया।इस दौरान ज्वालापुर प्रभारी ममता सिंह, मयंक गुप्ता, अनिल सती, शिशुपाल सिंह नेगी, पवन कुमार, तनुज शर्मा, सतेंद्र कुमार, किरण कुमार दुबे, अशोक कुमार, शाहीन असरफ, सोमवीर सिंह, नारायण कुमार, अकरम कांच वाले, सनोवर अंसारी, प्रवीण कुमार, एड्वोकेट सचिन बेदी, विशाल सैनी, विशाल कुमार, संजय गौतम आदि आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत
शाह ने विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत स्थापित उत्तरा एम्पोरियम एवं आई०टी०डी०ए० ग्रोथ सेन्टर ऋषिकेश का भ्रमण किया
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी – मुख्यमंत्री