हरिद्वार। डॉ अनु स्वरूप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहिब अम्बेडकर ने समाज के सभी वर्गों के लिए और देश हित के लिए संविधान की रचना की । विशेषकर महिलाओं को समाज मे समानता का अधिकार दिलाने का कार्य किया । समाज को बाबा साहिब की विचारधाराओं पर चलने की आवश्यकता है । बाबा साहिब के संघर्ष भरे जीवन का लोहा पूरा विश्व मान रहा है । अंत में बाबा साहिब के जन्मोत्सव की सभी देशवासियों को बधाई देते हुए बाबासाहिब की विचारधारा पर चलने का आह्वान किया ।
सभा मे उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार आज़ाद , प्रदेश उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह , जिलाध्यक्ष उमेश कुमार , जिला महामंत्री मोहित कर्णवाल , आनंद कुमार जी ,अनिल कुमार चौहान जी , बिजेंद्र सिंह जी , जगपाल जी , ऐश्वर्या आनंद जी , रजनी कुमार जी , जयपाल जी , नंदलाल जी , एडवोकेट मंजुला बौद्ध जी , गीता जी , संतोष जी , कृष्ना देवी जी आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने किया ग्राम मुंडलाना का निरीक्षण
मुख्य सचिव ने सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से सम्बंधित बैठक ली
धामी सरकार – चली गरीब के द्वार