November 23, 2024

जिलाधिकारी ने निरीक्षण आख्या जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम जमा करने के निर्देश दिए

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में उन्हें समय-समय पर लोगों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी,जिसके दृष्टिगत उन्होंने जनपद के समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/समस्त पूर्ति निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों का प्रभावी पर्यवेक्षण एवं दुकानों की जांच निरन्तर करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/समस्त पूर्ति निरीक्षकों को ये भी निर्देश दिये हैं कि वे प्रतिदिन कम से कम 05 उचित दर की दुकानों का निरीक्षण करते हुये निरीक्षण आख्या निर्धारित प्रारूप पर जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से सांय 6.00 बजे तक उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य मंे ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

You may have missed