देहरादून।
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कोरोना दूसरी लहर का खौफ कम होने के साथ हॉस्पिटल में अब सुविधाएं भी सामान्य होने लगी हैं। हिमालयन हॉस्पिटल में 24 मई सोमवार से सभी ओपीडी व आइपीडी व सर्जरी की सेवाओं का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि हॉस्पिटल में कोविड महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुछ ओपीडी सेवाएं कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई थी। अब सोमवार से बंद ओपीडी सेवाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा। ओपीडी, आइपीडी व सर्जरी के सेवा शुरू करने से उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार के साथ अन्य राज्यों से आने वाले रोगियों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सामान्य रोगियों के उपचार के लिए हॉस्पिटल के मुख्य भवन में सभी डॉक्टर, नर्सों, टेक्निशियन, वॉर्ड अटेंडेंट सहित तमाम मेडिकल स्टाफ की भी अलग से तैनाती की गई है। ओपीडी व आइपीडी सेवा के संबंध में जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।
More Stories
आगामी उर्स मेले के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने किया कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत मालसी ग्राम सभा में रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया
जिला महानगर कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर देवपुरा पं0 गोविंद वल्लभ पंत पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया