देहरादून।
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में कोरोना दूसरी लहर का खौफ कम होने के साथ हॉस्पिटल में अब सुविधाएं भी सामान्य होने लगी हैं। हिमालयन हॉस्पिटल में 24 मई सोमवार से सभी ओपीडी व आइपीडी व सर्जरी की सेवाओं का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि हॉस्पिटल में कोविड महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुछ ओपीडी सेवाएं कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई थी। अब सोमवार से बंद ओपीडी सेवाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा। ओपीडी, आइपीडी व सर्जरी के सेवा शुरू करने से उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार के साथ अन्य राज्यों से आने वाले रोगियों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सामान्य रोगियों के उपचार के लिए हॉस्पिटल के मुख्य भवन में सभी डॉक्टर, नर्सों, टेक्निशियन, वॉर्ड अटेंडेंट सहित तमाम मेडिकल स्टाफ की भी अलग से तैनाती की गई है। ओपीडी व आइपीडी सेवा के संबंध में जानकारी के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभाव को विभागीय दायित्व सौंपे गये
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल