November 22, 2024

केंद्र से उत्तराखण्ड राज्य को ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरेसिन बी के पांच सौ इंजेक्शन मिले

देहरादून।

केंद्र से राज्य को ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरेसिन बी के पांच सौ इंजेक्शन मिल गए हैं। इससे राज्य के अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों को कुछ राहत मिलेगी। इसके साथ ही राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 101 हो गई है। नौ मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है, जबकि पांच इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अकेले एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 64 हो गई है। जबकि हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में 17, दून में तीन, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में दो और मैक्स अस्पताल में सात मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा कुछ अन्य अस्पतालों में भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है। ब्लैक फंगस संक्रमण के बाद नौ मरीजों की जान जा चुकी है।

जबकि पांच इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। राज्य में ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरेसिन बी उपलब्ध नहीं थी, जिस वजह से मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राज्य ने केंद्र सरकार से इंजेक्शन की मांग की थी। जिस पर पहले राज्य को 75 इंजेक्शन मिले थे। इसके बाद अब केंद्र ने पांच सौ और इंजेक्शन दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि केंद्र से मिले इंजेक्शन अस्पतालों को वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के ज्यादातर मरीज एम्स में हैं, इसलिए ज्यादा दवाई एम्स को दी गई है। इधर एम्स की तरह से राज्य को 7500 इंजेक्शन की मांग भेजी गई है। जो राज्य ने केंद्र को भेज दी है।

You may have missed