हरिद्वार। जिला पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिक परिवार (सफेद राशनकार्ड), अन्त्योदय राशनकार्डधारक (गुलाबी राशनकार्ड) को खाद्यान्न का वितरण बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से किये जाने के निर्देश हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त राशनकार्डधारकों से अनुरोध है कि जिन राशनकार्डधारकों द्वारा अभी तक अपना राशन प्राप्त नहीं किया गया है, वे माह के सापेक्ष अपने सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान से अपना खाद्यान्न इसी माह बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन ( मशीन पर अंगूठा लगाकर ) के माध्यम से प्राप्त कर लें, ताकि भविष्य में होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सकें।
More Stories
ख़तरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना हरिद्वार पुलिस ने किया पूरा
उत्तराखंड की रजत जयंती पर्व, नई ऊर्जा, नए संकल्प, 03 से 09 नवंबर तक मनाएंगे रजत जयंती सप्ताह,
परमार्थ निकेतन की ओर से गोवर्धन पूजा व अन्नकूट महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ