गोपेश्वर। मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में फिर से बंद हो गया। हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं। बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन और मलबा आने से रोजाना बंद हो रहा है। जिससे रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में समय से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा आ गया। जिससे हाईवे बाधित हो गया। उधर, लामबगड़ में भी सुबह मलबा व बोल्डर गिरने से हाईवे बंद हो गया था। प्रदेश में बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जिसकी वजह से आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है। कई जगहों पर मार्ग बंद हो गया। आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने किया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कहा- मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवाएं मिलें, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्य सचिव ने सचिवालय में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को लेकर व्यय वित्त समिति की बैठक आयोजित हुई