गोपेश्वर। मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में फिर से बंद हो गया। हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं। बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन और मलबा आने से रोजाना बंद हो रहा है। जिससे रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में समय से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा आ गया। जिससे हाईवे बाधित हो गया। उधर, लामबगड़ में भी सुबह मलबा व बोल्डर गिरने से हाईवे बंद हो गया था। प्रदेश में बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जिसकी वजह से आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है। कई जगहों पर मार्ग बंद हो गया। आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर