हरिद्वार: सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार के तहसील रूड़की अन्तर्गत अवस्थित तालाब जो मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त हैं, ऐसे तालाबों को पात्र लाभार्थियों को आंवटन किये जाने हेतु आगामी दिनांक 30 जुलाई 2022 को तहसील रूड़की के लेखपाल कक्ष में एक विशाल मत्स्य तालाब पट्टा आंवटन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक निदेशक मत्स्य ने अनुरोध किया कि मत्स्य तालाब पट्टा हेतु इच्छुक/पात्र लाभार्थी दिनांक 30 जुलाई 2022 को तहसील रूड़की के लेखपाल कक्ष में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तालाब पट्टा शिविर का लाभ उठायें।
More Stories
सरसंघचालक भागवत ने राष्ट्र के नैतिक और सांस्कृतिक पथ को दी दिशा : प्रधानमंत्री मोदी
अवैध लिंग परीक्षण पर शिकंजाः पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश
कृत्रिम अंग वितरण हेतु पहले दिन 120 वृद्धजनों का चयन