हरिद्वार: सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार के तहसील रूड़की अन्तर्गत अवस्थित तालाब जो मत्स्य पालन के लिए उपयुक्त हैं, ऐसे तालाबों को पात्र लाभार्थियों को आंवटन किये जाने हेतु आगामी दिनांक 30 जुलाई 2022 को तहसील रूड़की के लेखपाल कक्ष में एक विशाल मत्स्य तालाब पट्टा आंवटन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक निदेशक मत्स्य ने अनुरोध किया कि मत्स्य तालाब पट्टा हेतु इच्छुक/पात्र लाभार्थी दिनांक 30 जुलाई 2022 को तहसील रूड़की के लेखपाल कक्ष में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तालाब पट्टा शिविर का लाभ उठायें।
More Stories
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया गया
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर देर रात चला चैकिंग अभियान
जनपद में 15 दिनों में 26 विभागों में लम्बी समयावधि से एक ही पद/पटल पर तैनात 268 कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये गये