उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक घपलेबाजी का मामला एक के बाद एक गिरफ्तारियों के चलते लगातार बड़े स्तर के नेटवर्क तक पहुंचता जा रहा है। मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने अब नैनीताल सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात महेंद्र चौहान को देर रात गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड एसटीएफ की जांच के अनुसार काशीपुर में एक दिन पहले पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दो पुलिसकर्मियों के नेटवर्क से नैनीताल सीजेएम कोर्ट का कर्मचारी महेंद्र चौहान भी जुड़ा हुआ था। आरोपी को देर रात तक एसटीएफ की लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार अभी इस पूरे गोरखधंधे में कई गिरफ्तारियां और बड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 पेपर लीक मामले में एक बहुत बड़ा नेटवर्क एसटीएफ की जांच में गढ़वाल से कुमाऊं और लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस तक से जुड़ा हुआ है। अभी तक इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल, पेपर लीक गोरखधंधे की कडि़यों को जोड़ने के लिए एसटीएफ की टीम ने कुमाऊं में डेरा डाला हुआ है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कुमाऊं एसपी के गनर सहित दो पुलिस जवानों को गिरफ्तार किया था।
More Stories
सरसंघचालक भागवत ने राष्ट्र के नैतिक और सांस्कृतिक पथ को दी दिशा : प्रधानमंत्री मोदी
अवैध लिंग परीक्षण पर शिकंजाः पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश
कृत्रिम अंग वितरण हेतु पहले दिन 120 वृद्धजनों का चयन