हरिद्वार।
एलोपैथिक चिकित्सा को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और आईएमए के बीच चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है कल आई एम ए के द्वारा बाबा रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजकर कार्यवाही करने की तैयारी शुरू की गई थी, तो आज फिर बाबा रामदेव ने एक और विवादित बयान दे दिया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,
वीडियो में बोले रामदेव ‘किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को कर सके अरेस्ट’
बता दें कि सोशल मीडिया पर #arrest babaramdev कर रहा है ट्रेंड।
ट्रेंडिंग पर रामदेव की प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी के बाप में दम नहीं जो बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर सकें उनका यह बयान चल रहे विवाद में आग में घी डालने का काम कर रहा है।

More Stories
धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान
जन जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान जनता और शासन के बीच की दूरी कम करने के लिए एक सराहनीय अभियान: सैनी
जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 1022 लोगों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित