हरिद्वार। मंगलवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप था कि युवक गंगा में स्नान कर रही लड़कियों की फोटो खींच रहा था। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल को भी चेक किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हरकी पैड़ी पर नहा रहे कुछ लोगों ने अचानक एक युवक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक पर गंगा में नहा रही लड़कियों की चोरी छुपे फोटो खींचने का आरोप था। युवक ने जब इस आरोप को नकारा तो आसपास मौजूद लोगों ने दोबारा उसकी जमकर पिटाई कर दी।
गुस्साए लोग युवक को पकड़कर हरकी पौड़ी चौकी ले आए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
लोगों का आरोप है कि आरोपी ने फोटो खींचने के बाद पकड़े जाने पर उन्हें तत्काल डिलीट कर दिया। अब पुलिस अपने तरीके से डिलीट की गई फोटो को रिकवर करने की कोशिश कर रही है। हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेड़ी ने बताया कि लोगों की शिकायत के आधार पर आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अगर आरोपों में सत्यता पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय चयन ट्रायल जारी
मुख्यमंत्री ने देहरादून में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के “सम्मान अभियान” के सम्बन्ध में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में प्रतिभाग किया
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए शासन – प्रशासन ने कसी कमर