देहरादून।उत्तराखंड शासन से एक आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। आईएएस वरुण चौधरी को चमोली में मुख्य विकास अधिकारी से हटाकर फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। वहीं, पीसीएस अफसर ललित नारायण मिश्रा की मौजूदा जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त करते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी है।
संयुक्त सचिव श्याम सिंह के पत्र में आईएएस अधिकारी वरुण चौधरी जो अब तक चमोली में मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी देख रहे थे, उन्हें इस जिम्मेदारी से हटाते हुए फिलहाल बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है।
इस दौरान वरुण चौधरी राजस्व परिषद के कार्यालय में सम्बद्ध रहेंगे। उधर पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्रा को उधमसिंह नगर में एडीएम पद से हटाते हुए अब उन्हें नई जिम्मेदारी चमोली में मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर दी गई है।
More Stories
उत्तराखंड में स्थित राष्ट्रीय महत्व के वैज्ञानिक संस्थानों का राज्य के हित में बेहतर समन्वय व सतत सहयोग की व्यवस्था हेतु एक सुव्यवस्थित व सुसंगठित प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया
दुष्कर्म के आरोपी को मलेरकोटला पंजाब से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस