हरिद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी मेजर करन सिंह (से.नि) ने अवगत कराया कि जनपद हरिद्वार के ब्लॉक खानपुर में ब्लॉक प्रतिनिधि का पद रिक्त हो रहा है उक्त पद हेतु सेना के तीनों अंगों के नायक (पूर्णकालिक) से सूबेदार तथा इसके समकक्ष रैंक के पूर्व सैनिकों से जो निम्न अर्हतायें रखते हों दिनांक 25 अक्टूबर 2022 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
मेजर करन सिंह (से.नि) ने यह भी बताया कि आवेदक जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) का मूल निवासी हो, पूर्व सैनिक की परिभाषा के अन्तर्गत आता हो, आवेदन करते समय अभ्यर्थी की आयु 55 वर्ष से अधिक न हो, अभ्यर्थी की चिकित्सा श्रेणी शेप-1 होना अनिवार्य है, आवेदक किसी अन्य व्यवसाय से न जुडा हो, आवेदक जिला सैनिक कल्याण हरिद्वार से पहचान पत्र प्राप्त हो।
उन्होंने यह भी अवगत कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 25 अक्टूबर 2022 तक इस कार्यालय में आवेदन जमा करायें। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु तिथि बाद में सूचित की जायेगी।

More Stories
गणतंत्र दिवस को भव्य एवं गरिमामय बनाने हेतु देहरादून में सभी तैयारियाँ पूर्ण
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रुद्रप्रयाग को ‘स्टेट बेस्ट इलेक्ट्रोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड–2026’ से नवाजा गया
रुद्रप्रयाग पुलिस के नाम बड़ी उपलब्धि: पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल को मिलेगा ‘सराहनीय सेवा पदक’ MSM