हरिद्वार ।
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के झा को पत्र लिखकर पीएचसी चंद्पुरी और सीएचसी खानपुर में तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट का अटैचमेंट तत्काल निरस्त करते हुए उन्हें मूल तैनाती में भेजने के आदेश जारी करने को कहा है।विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने पीएचसी चंद्पुरी और सीएचसी खानपुर का निरीक्षण किया, वहां पर बहुत अनियमितता पाई गई है, हमारा क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद
कोविड-19 महामारी के समय में इस क्षेत्र को चिकित्सा सुविधा से महरूम कर दिया गया है, मेरे आग्रह पर शासन द्वारा द्वारा इन चिकित्सा सैंटरो में डॉक्टर और फार्मेसिस्ट की पोस्टिंग की गई थी, यहां पर तैनात डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट को हटाकर अन्य जगह अटैच कर दिया है जो कि गलत और आपत्तिजनक है। जिसकी वजह से आपने इस पिछड़े क्षेत्र की मासूम जनता से उसका चिकित्सा का अधिकार छीन लिया है।उन्होंने इन सेंटरों पर तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट का अटैचमेंट तत्काल निरस्त करते हुए उनकी मूल तैनाती में भेजने के आदेश जारी करने को कहा है। खानपुर विधायक
More Stories
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन
आगामी चारधाम यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा ने किया यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण
आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा के सफल संचालन एवं सुगम व्यवस्थाओं हेतु गठित टीम जिलाधिकारी को सौंपेगी रिपोर्ट