देहरादून |
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज शुक्रवार को 2146 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 81 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 323483 हो गई है। हालांकि इनमें से 272428 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 39177 मामले एक्टिव हैं, जबकि 6201 की मौत हो चुकी है। आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 6306 रही |
More Stories
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया गया
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर देर रात चला चैकिंग अभियान
जनपद में 15 दिनों में 26 विभागों में लम्बी समयावधि से एक ही पद/पटल पर तैनात 268 कर्मचारियों के स्थानान्तरण किये गये