चमोली। बदरीनाथ धाम के कपाट शनिवार को अपराहन 3:35 पर शीतकाल के लिए बंद हो गए। अब आगामी 6 माह तक भगवान बदरीनाथ की पूजा पांडुकेश्वर एवं जोशीमठ में संपन्न होगी। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने इस वर्ष की शीतकालीन पूजा के अंतिम दिन प्रतिभाग किया। बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार को गेंदे के फूलों से भव्य सजावट के साथ सजाया गया।
एक दिन पूर्व पंच पूजाओं के चौथे दिन माता लक्ष्मी का आह्वान कर पूजन संपन्न हुआ। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना तथा कढ़ाई भोग अर्पित किया गया। शनिवार को रावल मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी स्त्री वेश धारण कर माता लक्ष्मी की प्रतिमा को बदरीनाथ धाम के गर्भ गृह में प्रतिस्थापित किया और उद्धव व कुबेर जी की प्रतिमा को मंदिर परिसर में लाया गया। तत्पश्चात लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सर्द हवाओं के बीच बैकुंठ धाम के कपाट सायं 3:35 बजे आगामी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।
More Stories
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की