August 15, 2025

ग्राम औरंगाबाद विकासखण्ड बहादराबाद में सांसद राजस्व ग्राम की बैठक आयोजित हुई

हरिद्वार। ग्राम औरंगाबाद विकासखण्ड बहादराबाद में शुक्रवार को सांसद राजस्व ग्राम की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की विशेष बात यह रही कि लोकसभा सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने दिल्ली में लोकसभा सत्र में प्रतिभाग करते हुये समय निकालकर दूरभाष के माध्यम से राजस्व ग्राम की सभा को लगभग पांच मिनट तक संबोधित किया।

हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि सांसद आदर्श गांव को मात्र विकास कार्यों की और अन्य योजनापरक दृष्टि से न देखते हुए एक होलस्टिक दृष्टि से देखना उचित होगा, जिसमें मानव विकास के सभी सूचकांक को शामिल किया जाना होगा। उन्होंने कहा कि चाहे बालिकाओं की शिक्षा हो, कुपोषण का मामला हो, सभी पैरामीटर्स पर हम इसे आदर्श ग्राम बनायेंगे।

डॉ0 रमेश पोखरियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता की दृष्टि से भी और आजीविका की दृष्टि से भी हम समस्त संसाधनों को अपनायेंगे, जिससे गांव उत्पादन में, स्वरोजगार आदि मेें आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुये एक विशेष ड्राइव चलाना होगा और समस्त विभागों को अपनी पूरी शक्ति से जुटते हुये इस गांव को आदर्श गांव बनाना होगा। ग्रामीणों ने डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक के दूरभाष के माध्यम से बैठक को सम्बोधित करने की पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

बैठक में जिला विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि मनरेगा में यदि कोई व्यक्ति अपना अकुशल श्रम करना चाहता है तो उसके लिए 22000 रूपये की राशि उपलब्ध है। इसके साथ ही यदि वह लघु सीमान्त कृषक है तो उसको सिंचाई की सुविधा के साथ-साथ बीज एवं इनपुट आदि की सुविधा दी जा सकती है। इसके लिये विकास खण्ड में आवेदन किया जा सकता है।

ए0आर0 कोआपरेटिव ने बैठक में बताया कि दीन दयाल कृषक कल्याण योजना के तहत शून्य प्रतिशत ब्याज पर पांच लाख की धनराशि उपलब्ध है और सहकारी समितियों के माध्यम से संगठित होकर इसका लाभ उठाया जा सकता है।

इस अवसर पर श्री प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी, श्री विक्रम सिंह परियोजना निदेशक,, श्री राजेश चौहान ए.आर कॉपरेटिव, श्री वेद प्रकाश जिला विकास अधिकारी, सुश्री पल्लवी गुुप्ता जी.एम.डी.आई.सी, श्री नरेन्द्र यादव मुख्य उद्यान अधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

You may have missed