हरिद्वार। 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरिद्वार स्थित पतंजलि पीठ में ध्वजारोहण के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जल्द ही भारत में विलय होगा। पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे।
आपको बता दे कि कुछ दिनों से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान में लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने पीओके के भारत में मिलाए जाने की मांग की थी। लोगों के विरोध-प्रदर्शन की कई फोटो और वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर प्रसिद्ध योगगुरु बाबा रामदेव ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ा बयान दिया है।
गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में ध्वजारोहण के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का जल्द ही भारत में विलय होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे। पाकिस्तान के साथ-साथ बाबा रामदेव ने सनातन धर्म और बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री के बारे में कई बातें कही।
गणतंत्र दिवस के मौके पर हरिद्वार स्थित पतंजलि पीठ में ध्वजारोहण के मौके पर पाकिस्तान पर बड़ा बयान देते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश-विदेश में बहुत कुछ हो रहा है, अब युग बदल गया है। जल्द ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय होगा। इतना ही नहीं पाकिस्तान के चार टुकड़े होंगे, जिनमें से तीन हिस्सा भारत में मिल जाएगा और पाकिस्तान अदना सा देश रह जाएगा। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि आने वाले वक्त में भारत एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा।
चार टुकड़ों में बंटकर एक अदना सा देश रह जाएगा पाकिस्तानः रामदेव-
देश-दुनिया की राजनीति पर अपने विचार रखते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि दुनिया की राजनीति में बहुत कुछ चल रहा है। यूक्रेन और रूस युद्ध अभी चल रहा है। चीन और पाकिस्तान की तरफ से नापाक हरकतें हो रही हैं। पाक अधिकृत कश्मीर का भारत में विलय होगा। बलूचिस्तान एक अलग देश बनेगा। पंजाब और सिंध प्रान्त में भी भारत के साथ मिलने की होड़ मची है। ऐसे में चार टुकड़ों के साथ ही पाकिस्तान एक अदना सा देश रह जाएगा।
More Stories
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर