January 15, 2025

इस समय धरना प्रदर्शन का नही, सेवा करने का है:विकास तिवारी

हरिद्वार।

भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा इस समय एक ओर जहां पूरे देश में भयावह कोरोना महामारी के चलते लोग बीमारी से जूझ रहे हैं और अपनी जान गवा रहे हैं वहीं कांग्रेस के नेता इस भीषण आपदा में भी राजनीति कर रहे हैं आज अच्छा होता कि कांग्रेसी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन उपवास की जगह कहीं जन सेवा के कार्य करते कहीं राशन वितरण करते कहीं टीकाकरण कराते लेकिन कांग्रेस का मूल उद्देश्य केवल और केवल राजनीति है विकास तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का करोना कंट्रोल रूम दिनांक 22 अप्रैल को हरिद्वार जनपद सहित पूरे प्रदेश में प्रारंभ हो गया था वहीं कांग्रेसी देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधीकी पुण्यतिथि दिनांक 21 मई तक का इंतजार करते रहे और पूरे एक माह बाद उन्होंने उनकी पुण्यतिथि पर कुछ कार्यक्रम का आयोजन कर मात्र खानापूर्ति की आज भी कांग्रेस के नेता केवल बयानबाजी कर रहे हैं वहीं भाजपा जनता के साथ खड़ी है और जन सेवा के कार्यों में लगातार जुटी है उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है राजनीति तो बाद में भी हो जाएगी लेकिन इस समय सभी राजनीतिक दलों की प्राथमिकता जनसेवा और कोरोना से लड़ने की होनी चाहिए आज भाजपा के कई विधायक मंत्री और पदाधिकारी जन सेवा करते हुए कोरोना की चपेट में आए हैं और अपनी जान गवा चुके हैं वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता केवल बयानवीर बने हुए हैं और संवेदनहीन बने हुए है देश की जनता कांग्रेस के इस कृत्य को हमेशा याद रखेगी।