कॉलोनी के नाले की पिछले कई वर्षों नही हुई थी सफाई
हरिद्वार।
राजीव शर्मा, अध्यक्ष शिवालिनगर नगर पालिका परिषद के निर्देश पर रावली महदूद रामधाम कॉलोनी के बड़े मुख्य नाले की बरसात से पहले युद्ध स्तर पर सफाई के कार्य की शुरुआत की गई।
कई वर्षों से इस नाले की सफाई का कार्य नहीं हुआ था और यह नाला कई दुर्घटनाओं व बीमारी का कारण बना हुआ था। जिस पर चेयरमैन राजीव शर्मा ने संज्ञान लेते हुए इस बड़े नाले की सफाई के कार्य की शुरुआत इंडस्ट्री एरिया सिडकुल व रामधाम से की।
More Stories
शहर के बीचो-बीच एनआईवीएच जैसे बड़े संस्थान में दृष्टिबाधितों का वर्षों से रास्ता रोके खड़ा था अतिक्रमण; जिला प्रशासन किया ध्वस्त
भू -क़ानून अभियान उत्तराखंड के सभी सदस्यों ने डीएम के सरकारी भूमी पर हो रहें अतिक्रमण कार्यवाही करने और जनहित में लिए गये अच्छे निर्णयों के लिए सम्मान किया
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस