कॉलोनी के नाले की पिछले कई वर्षों नही हुई थी सफाई
हरिद्वार।
राजीव शर्मा, अध्यक्ष शिवालिनगर नगर पालिका परिषद के निर्देश पर रावली महदूद रामधाम कॉलोनी के बड़े मुख्य नाले की बरसात से पहले युद्ध स्तर पर सफाई के कार्य की शुरुआत की गई।
कई वर्षों से इस नाले की सफाई का कार्य नहीं हुआ था और यह नाला कई दुर्घटनाओं व बीमारी का कारण बना हुआ था। जिस पर चेयरमैन राजीव शर्मा ने संज्ञान लेते हुए इस बड़े नाले की सफाई के कार्य की शुरुआत इंडस्ट्री एरिया सिडकुल व रामधाम से की।
More Stories
संस्थान की प्रगति के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा: टी. एस. मुरली
मदरसों का सर्वे कर नियमानसुार कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए: डीएम
सात नई पिरुल ब्रिकेट्स यूनिट तैयार होंगी वनाग्नि सत्र से पहले