हरिद्वार के दिनारपुर के नजदीक ठकरी में आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर 5 जगहों पर दबिश दी
हरिद्वार।
कोरोना संकट के बीद प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है। ऐसी सख्ती में भी अपराधी सक्रिय हैं। हरिद्वार के दिनारपुर के नजदीक ठकरी में आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर 5 जगहों पर दबिश दी। इस दौरान आबकारी टीम ने करीब 2250 लीटर लहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। सभी अपराधी दबिश देने से पहले ही फरार हो गए। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आबकारी निरीक्षक के अनुसार लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, तो वहीं अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हरिद्वार आबकारी निरीक्षक द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि एक ही स्थान सहदेवपुर और उसके आसपास की कार्रवाई होती रहती है, जिसमें अभी तक उनके द्वारा किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। हर बार अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले को दबा दिया जाता है।
More Stories
संयुक्त टीम ने फरार ईनामी को किया गिरफ्तार
सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाय:जिलाधिकारी
अवैध खनन पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी