।
देहरादून।
कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर जहा लोगो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है तो वहीं दूसरी ओर समाज में कई ऐसे भी लोग है जो किसी संस्था या सरकार का हिस्सा ना होते हुए भी अपने स्तर से गरीबों की मदद को आगे आ रहे है।ऐसे ही लोगो में उत्तराखंड आंदोलन से उपजा जाना माना नाम व चेहरा देहरादून निवासी सुभद्रा पंवार शाह जिनका परिवार पौड़ी गढ़वाल के गड़ोली, सीकु, समथोली, ढांधरी, कोलाकांडी आदि गांव में जा जाकर जरूरतमंद लोगों को भोजन दे रहा है।
भोजन वितरण के उनके इस अभियान में सुभद्रा देवी के पोते व उत्तराखंड रणजी क्रिकेट टीम के खिलाडी वैभव पंवार व उनके कई दोस्त भी साथ निभा रहे है।
देहरादून निवासी स्व.दरबान सिंह और उनके ही बड़े भाई के परिवार से जुड़े ये रणजी प्लेयर वैभव पंवार और उनके कुछ दोस्त जिनमे अंडर 23 क्रिकेट खिलाड़ी विशाल डंगवाल व वालेंटियर्स के रूप में वैभव रावत,सूरज रावत, कन्नू रावत, करन रावत व योगेश आदि भी लोगो को दो वक़्त का भोजन उपलब्ध करा रहे है ।चूंकि कोरोना ने पहाड़ों में भी अपनी दस्तक दी है और वहा कि जरूरतमंद जनता को भोजन की व्यवस्था के लिए भी बड़े परिश्रम से होकर गुजरना पड़ रहा है। अतः ऐसे में सुभद्रा पंवार शाह का यह परिवार व उनके साथियों की टीम किसी देवदूत से कम नहीं।
More Stories
मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया
चारधाम यात्रा सीजन को सरल एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंः जिलाधिकारी
मुख्य सचिव ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की