
हरिद्वार।
थाना कनखल पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रही मां और बेटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूजा और उसकी मां रानी निवासी जिला गोंडा,उत्त्तर प्रदेश, हाल निवासी बसंत विहार फेस वन जगजीतपुर की रहने वाली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मां बेटी को माया विहार तिराहे कनखल के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 50 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू ₹20000 नगद बरामद किए हैं। मां बेटी स्कूटी से थाना कनखल क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करती थी।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशीले पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाने की पुलिस के निर्देश दिए गए हैं जिसके बाद सीओ सिटी अजय प्रताप सिंह के सुपरविजन में कनखल थाने में एक टीम का गठन किया गया था, एसएसआई राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की है।

More Stories
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के नागरिकों के संभावित प्रभावित होने की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वार्ता
मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री तथा नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट के भाई स्व0 राम दत्त के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की
बिजली दरों को न तो निगम बढ़ाता है और न ही दरों में वृद्धि का कोई भी निर्णय UPCL के हाथ में होता हैं