November 30, 2024

देशव्यापी अभियान गांव चलो अभियान के अंतर्गत कई विषयों पर चर्चा

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के चल रहे देशव्यापी अभियान गांव चलो अभियान के अंतर्गत आदरणीय ज्योति प्रसाद गैरोला माननीय( उपाध्यक्ष बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति) के द्वारा महानगर देहरादून के अंतर्गत करणपुर मंडल के बूथ नम्बर 81बूथ अध्यक्ष आशा देवी के निवास पर प्रवास किया गया।

प्रवास पर आदरणीय ज्योति प्रसाद गैरोला जी ने सभी बूथ की समिति के साथ सर्वप्रथम श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कर संगठन के द्वारा चल रहे गांव चलो अभियान के अंतर्गत कई विषयों पर चर्चा की साथ ही यह बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गांव और शहर के प्रत्येक व्यक्ति से मिलना और उनके साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करना साथ ही जिन लोगों ने योजनाओं का लाभ लिया है उन लाभार्थियों से भी उनके अनुभव की चर्चा करना के बारे में बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की सबसे बड़ी पार्टी है आने वाले लोकसभा में हम सभी को अपने मतदान के द्वारा अपने बूथ को मजबूत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना है।

हमारी बूथ की समिति जितनी मजबूत होगी उतना ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान होगा हमें सभी परिवारों से मिलना है और सभी लोगों को अवगत कराना है कि 2014 के बाद नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में अनेकों अनेक कार्य किए गए हैं देश आज नई ऊर्जा के साथ बढ़ रहा है।

प्रवास में बूथ अध्यक्ष आशा देवी उमा नरेश तिवारी महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार महेश गुप्ता पवन वर्मा अमित अग्रवाल पीतांबर यादव प्रेमपाल सिंह रिंकू सोनकर, नीलम वर्मा, अनुराधा, कुलवंत सिंह, सागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed