December 22, 2024

लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार(Gang Rape), छह आरोपियों में से तीन गिरफ्तार

बरेली|

यूपी(UP) के बरेली जिले के इज्जतनगर इलाके में एक  लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार(Gang Rape) में नामजद छह आरोपियों में से पुलिस ने तीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है|

बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोह‍ित स‍िंह सजवाण ने बताया क‍ि पुल‍िस ने बलात्कार(Rape) मामले में आरोपी व‍िशाल पटेल, विनोद और अनुज पटेल को रविवार को एक मुठभेड़ के बाद ग‍िरफ्तार कर ल‍िया|  मुठभेड़ में व‍िशाल के पैर में गोली लगी है. उन्होंने कहा कि शेष तीन आरोपियों की तलाश जारी है|  पुल‍िस के कई दल विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रहे हैं.