December 27, 2024

रोडवेज कर्मचारियों का उत्तराखंड प्रदेश में दो दिवसीय धरना शुरू कर दिया

हरिद्वार।

हरिद्वार में आज रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में दो दिवसीय धरना आज से शुरू कर दिया है। जिसके तहत हरिद्वार में बस अड्डे और वर्क शॉप पर कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 05 महीने से सैलरी नहीं मिली है जो लोग रिटायर्ड हो गए हैं उन्हें भी फंड का पैसा नहीं दिया गया है। कोविड-19 से हमारे 12 साथियों की मौत हुई है, उनके परिजनों को भी कोई मुआवजा नहीं मिला है, जिसकी वजह से रोडवेज कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। अपनी मांगों को लेकर आज यह दो दिवसीय धरना शुरू किया गया है, 14 और 15 जून को भी प्रदेशभर में रोडवेज कर्मचारी दो दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारियों ने मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।