November 23, 2024

टैक्सी मैक्सी यूनियनों का प्रदेश में इस तारीख को होने जा रहा है चक्का जाम, देखिये

 

हरिद्वार /ऋषिकेश।

आज जीप कमांडर एसोसिएशन ऋषिकेश के कार्यालय एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसने बस यूनियन टैक्सी मैक्सी यूनियनों की संयुक्त बैठक कोविड-19 संक्रमण के दूसरे दौर के द्वारा परिवहन व्यवसाय को कैसे बचाया जाए और बस यूनियन को समर्थन के विषय में चर्चा की गई जिसमें निम्न बिंदु हैं।

1-11-5-21 से सभी छोटे-बड़े कमर्शियल वाहन को संचालन का वही स्टार करेंगे और संपूर्ण वाहनों का चक्का जाम रहेगा
2-सभी पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित होने वाले सभी कमर्शियल वाहनों का 2 वर्ष का टैक्स माफ किया जाए जिस प्रकार 2013 में केदारनाथ आपदा के समय दिया गया
3- चालक मालिक परिचालकों को करोना काल में आई आपदा में राहत देते हुए आर्थिक मदद दी जाए
4- करोना काल में वाहनों का 50% सवारी बैठाने के आदेश के अनुपालन में वाहनों का किराया दुगना किया जाए पूर्व में करोना काल में भी दोगुना किराया किया गया था
5-सभी कमर्शियल वाहनों का कोविड-19 संक्रमण में वाहनों का इंश्योरेंस 1वर्ष के लिए आगे बढ़ाया जाए
6-वाहनों के समर्पण नीति को करोना काल के देखते पूर्व की भांति किया जाए
7-वाहनों की किस्तों को 2 साल के लिए होल्ड किया जाए
8-शीघ्र अति शीघ्र मालिक चालक परिचालक को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई जाए ताकि वह हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे सकें

You may have missed