*मतगणना स्थल में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बारीकी से दी जानकारी*
*मतगणना ड्यूटी के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही नही की जायेगी बर्दास्त,*
दिनांक 24.01.2025 को SP सिटी पंकज गैरोला द्वारा नगर क्षेत्र मे मतगणना केंद्र में नियुक्त पुलिस फोर्स को प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में भल्ला कॉलेज के सभागार में एवं देहात क्षेत्र के मतगणना केंद्र नियुक्त पुलिस फोर्स को SP देहात शेखर चंद्र सुयाल द्वारा नगर निगम के सभागार रुड़की में ब्रीफ करते हुए मतगणना के दौरान की गयी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते हुए पूर्ण करने हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
*ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश*-
1. समस्त बल सर्वप्रथम अपने ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें एवं अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मो0न0 अवश्य अपने पास रखें जिस की आवश्यकता पड़ने पर आप तत्काल उन्हें रिपोर्ट कर सके हैं l
2. सभी सुरक्षा बल अपना ड्यूटी कार्ड अपने पास रखते हुए उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्यों का पालन करेगें।
3. ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग/ जिम्मेदारी व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे।
4. मतगणना केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे।
5. मतगणना के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे तथा किसी भी उम्मीदवार के विषय में राय/ टीका टिप्पणी नहीं करेंगे।
6. मतगणना केन्द्र के अंदर किसी को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे।
7. मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे ताकि नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
8. ड्यूटी में मौजूद कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अनावश्यक मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे। किसी भी दशा में अपना ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे न ही किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतगणना केन्द्र में घुसने देंगे।
More Stories
हरिद्वार मेयर बनी बीजेपी प्रत्याशी किरण जैसल, 60 वार्डो में जीते प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए
पौड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी हिमानी नेगी बनी नगर पालिका अध्यक्ष
निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी बनी श्रीनगर गढ़वाल की महापौर