October 21, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार दौराने चैकिंग ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01 संदिग्ध व्यक्ति को धर दवोचा

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार दौराने चैकिंग ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01 संदिग्ध व्यक्ति को धर दवोचा*

*अभियुक्त के कब्जे से 01अदद नाजायज चाकू बरामद*

*आर्म्स एक्ट मे ज्वालापुर पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार दिनांक 03/03/2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग की कार्रवाई की जा रही थी।

चेतक पुलिस कर्म0गणों के दौराने चैंकिंग 01अभियक्त मुंन्तज़िर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ट्रांसफार्मर के पास निकट इमामबाड़ा अहवावनगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को भैरव मंदिर के पास खाली मैदान की ओर आने वाले रास्ते से 01अदद अवैध चाकू के साथ किया गया गिरफ्तार।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 93/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1-मुंन्तज़िर पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ट्रांसफार्मर के पास निकट इमामबाड़ा अहवावनगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद

*बरामदगी*

01अदद अवैध चाकू बरामद

*पुलिस टीम*

1-का01360 नरेंद्र राणा

2-का044 सुनील शर्मा

You may have missed