April 19, 2025

नो पार्किंग में खड़े वाहन/खड़े करने/ अतिक्रमण करने पर पुलिस की कार्यवाही

*कोतवाली ज्वालापुर*

*नो पार्किंग में खड़े वाहन/खड़े करने/ अतिक्रमण करने पर पुलिस की कार्यवाही*

आज दिनांक 09/04/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत कटहरा बाजार दुर्गा चौक, union road के आसपास भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान मांस मदिरा की दुकानों में जाकर शराब पीने वालों की चैकिंग की गई तथा नौकरों/ कर्मचारियों के सत्यापन कर निरीक्षण करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान में शराब पिलाते हुए पाया जाता है तो उसके रेस्टोरेंट के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अतिक्रमण करने वाले दुकानदार/नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई।

*चालान का विवरण*

1-20 चालान Mv-act 10000/-संयोजन शुल्क

01 वाहन सीज

2-09 चालान पुलिस अधिनियम संयोजन शुल्क 2250/