पिथौरागढ़। प्रभारी अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ ने बताया है कि मा0 उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड देहरादून विश्वास डाबर एवं सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा डॉ0 रंजीत कुमार सिन्हा 09 मई 2025 को नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज, पिथौरागढ़ के भ्रमण पर रहेंगे। उक्त भ्रमण में सहयोगार्थ रजिस्ट्रार वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून भी उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि मा0 अधिकारियों का दल 09 मई को जौलीग्राउंड, देहरादून से वायुयान द्वारा प्रातः 09:30 बजे प्रस्थान कर 10:45 बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे तत्पश्चात रात्रि विश्राम कर। अगले दिन 10 मई 2025 को अपराह्न 01:40 बजे वायुयान द्वारा नैनसैनी एयरपोर्ट से प्रस्थान जौलीग्राउंड देहरादून को करेंगे।
More Stories
विश्व रेडक्रॉस और रेडक्रिसेंट दिवस के उपलक्ष्य पर “मानवता को जीवित रखना” विषय 2025 पर संगोष्ठी का आयोजन
जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन द्वारा ग्राम मोहनपुर मोहम्मदपुर में बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन हेतु संयुक्त अभियान चलाया गया
आगामी अर्द्ध कुंभ मेले को भव्य एवं दिव्य रूप से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें मंडलायुक्त