*कोतवाली नगर*
*ऑपरेशन मर्यादा के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई*
*गंगा घाट पर शराब पीने वाले 06 हुड़दंगियों को सिखाया मर्यादा का पाठ*
*81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर काटा चालान*
ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत लगातार गंगा घाटों मे सतर्क दृष्टि बनाए हुए कोतवाली हरिद्वार पुलिस द्वारा चौकी खड़खड़ी क्षेत्र में घाट पर शराब पीकर हुड़दंग करते हुए 06 व्यक्तियों को पकड़ा।
पकड़े गये हुड़दंगियों का मेडिकल करवाने के पश्चात पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया।
*आरोपियों का विवरण-*
1-दिनेश कुमार पुत्र दलेल सिंह निवासी रोहतक थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा उम्र 38 वर्ष
2-आशीष पुत्र बलेराम निवासी उपरोक्त उम्र 36 वर्ष
3-महिपाल पुत्र श्याम निवासी अटाल थाना छापला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 34 वर्ष
4-वीरेंद्र पुत्र जगत सिंह निवासी रोहतक थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा उम्र40 वर्ष
5-राजेंद्र पुत्र बलवान सिंह निवासी रोहतक थाना रोहतक जिला रोहतक हरियाणा उम्र 40 वर्ष
6-संजीत पुत्र जगदीश निवासी अटाल थाना छापाला जिला रोहतक हरियाणा उम्र 35 वर्ष
More Stories
चारधाम यात्रा के दौरान हर की पैड़ी आ रहे तीर्थ यात्रियों की घाटों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।*
उत्तराखण्ड के पाँचवे मुख्यमन्त्री एवं पूर्व शिक्षा मंत्री, भारत सरकार, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, पर्यावरणविद् गोपाल आर्या जी (आर एस एस) एवं सचिव चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखंड, डॉ आर राजेश कुमार जी का परमार्थ निकेतन में आगमन
कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचनानुसार चंडी देवी रोपवे तकनीकी खराबी होने के कारण 2 लोग फंस गये