*कोतवाली ज्वालापुर*
*SSP हरिद्वार के आदेशानुसार दौराने चैकिंग ज्वालापुर पुलिस द्वारा 01 संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा*
*आरोपी के कब्जे से 01अदद अवैध चाकू बरामद*
*आर्म्स एक्ट मे ज्वालापुर पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार दिनांक 15/06/2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग की कार्रवाई की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा दौराने चैंकिंग आरोपी विष्णु राय भारत पुत्र जीवा निवासी दौलत राम कॉलोनी ददरी जिला गौतम बुद नगर नोएडा को लालपुर के पास 01अदद अवैध चाकू के साथ पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम व पता आरोपी*
1-विष्णु राय भाट पुत्र जीवा निवासी दौलत राम कॉलोनी दादरी जिला गौतम बुध नगर नोएडा उत्तर प्रदेश।
*बरामदगी*
01अदद अवैध चाकू बरामद।
*पुलिस टीम*
1- हे0का0 हिमेश
2-कां0 दिनेश
More Stories
जिला मजिस्ट्रेट एवम् जिलाधिकारी ने अन्य जनपदों / राज्यों से जनपद हरिद्वार में कुक्कुट पक्षियों/अण्डों / कुक्कुट मांस इत्यादि परिवहन कर लाये जाने पर 01 सप्ताह की अवधि तक लगाई रोक
आज 15 अगस्त में मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित होंगे जीआरपी में तैनात इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक
15अगस्त के पर सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार के*निर्देशित क्रम में शहर से लेकर देहात तक जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान