*कोतवाली नगर*
*एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर देर रात चला चैकिंग अभियान*
*कोतवाली नगर पुलिस ने 16 वाहन किये सीज, कुल 28 का काटा चालान*
*आवारा नहीं, यातायात नियमों का पालन करने वाले चलाये वाहन*
*रात्रि हो या दिन हरिद्वार पुलिस की निगाह हर मोड़ पर*
एसएसपी हरिद्वार द्वारा देर रात चैकिंग अभियान चालाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करते हुए बड़ी कार्रवाई को करते हुए, रात्रि में लगभग 12:00 बजे से 02:00 बजे के मध्य नगर क्षेत्र में सड़कों पर आवारा व संदिग्ध रूप से घूम रही 16 मोटर साइकिलों को पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत 16 मोटर साइकिलों को सीज किया गया एवं 28 वाहनों का चालान कर कुल ₹14,000/- संयोजन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया।
पुलिस द्वारा यह अभियान विशेष रूप से रात्रि में सड़कों पर शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने हेतु चलाया गया है। इस प्रकार की सघन चेकिंग भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।
More Stories
पतंजलि फ्लाईओवर पर गहरा गड्ढा
मुख्यमंत्री धामी आपदा राहत हेतु अपना एक माह का वेतन देंगे
एनडीएमए ने की राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा