हरिद्वार।
आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों के दम पर ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर लाखों रुपए के आभूषण लूट लिया और फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास मोरल तारा ज्वेलर्स का शोरूम है। बृहस्पतिवार की शाम 4:00 बजे आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुसे और हथियारों के दम पर दुकान के अंदर बैठे ग्राहकों में को आतंकित करते हुए लूटपाट कर दी। इसके बाद आरोपी 10 मिनट में ही घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोरूम को अपने कब्जे में ले लिया और शोरूम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की पड़ताल शुरू कर दी है।सीओ सिटी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।
More Stories
एसएसपी डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस का हरफ़नमौला प्रदर्शन
करीब 30 लाख बाजार कीमत की स्मैक की जानी थी तस्करी, सतर्क पुलिस ने तस्करों के रोके कदम
मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष