October 18, 2024

फिर से चल रही थी हरकी पौड़ी पर हुक्का पार्टी, पुलिस ने सिखाया सबक

हरिद्वार(जितेंद्र कौरी)।

पतित-पावनी मां गंगा अब सिर्फ मानवों के पाप नहीं बल्कि बाहर से आए लोगों के लिए मौज मस्ती का अड्डा बन गई है गंगा घाटों पर आप पूजा अर्चना नहीं बल्कि बाहर से आए लोगों द्वारा पार्टी चलती है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर कल देर रात बाहर से आए यात्रियों द्वारा खुलेआम हर की पौड़ी को पिकनिक स्पॉट समझकर हुक्का पार्टी की गई।

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर दूसरे राज्यों से आए लोग मौज मस्ती करते हुए इस कदर दिखाई दे रहे हैं कि वह हर की पौड़ी की मर्यादा तक भूल गए हैं अपनी मौज मस्ती में वे इतने खो हो गए हैं कि हर की पौड़ी के पास के घाट के सामने कल देर रात आरती से से बाद हर की पौड़ी पर ही हुक्का पार्टी चल रही थी जीसकी वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने बना ली वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस कदर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के बाद दूसरे राज्य से आए यात्रियों की पार्टी चल रही है। वही हरिद्वार पुलिस ने सूचना मिलते ही यात्रियों पर चलान की कार्यवाही की ।यह नई बात नहीं है कि हरिद्वार में गंगा घाटों पर आए यात्रियों को ऐसा करते हुए पहली बार देखा गया हो इससे पहले भी पुलिस द्वारा कई बार ऐसे लोगों पर कार्यवाही की गई है लेकिन उसके बावजूद भी तीर्थ नगरी की मर्यादा का हरिद्वार में आए यात्री ध्यान नहीं रखते इससे पहले भी कई बार यात्री द्वारा हर की पौड़ी पर बात हुक्का पीते की हो या फिर दारु पीने की कई बार वीडियो देखा गया है

वही इस मामले पर हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया की जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तत्काल चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने मौके पर पहुंचकर चालान की कार्यवाही करते हुए हर की पैड़ी क्षेत्र को खाली करा दिया था साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से हर की पौड़ी पर माहौल को खराब होने नहीं दिया जाएगा वही कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि उनके द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र में रात्रि में गश्त भी बढ़ा दी गई है.