September 22, 2025

*डीएम ने दुर्गम क्षेत्र फुलैत, छमरोली भ्रमण के दौरान किए थे स्पेशल तहसीलदार , बीडीओ तैनात

*डीएम ने दुर्गम क्षेत्र फुलैत, छमरोली भ्रमण के दौरान किए थे स्पेशल तहसीलदार , बीडीओ तैनात;*

*नतीजन क्षति आंकलन व मुआवजा वितरण की कार्रवाई युद्धस्तर पर संचालित*

*फुलैत में कुल 39 प्रभावितों को 548000 तथा ग्राम छमरोली में 48 प्रभावितों को 647500 रुपए की आर्थिक सहायता वितरित*

*मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन, डीएम के निर्देश पर फुलैत,छमरोली, प्रभावित परिवारों को बांटी गई आर्थिक सहायता;*

ग्राम फुलैत में 16 प्रभावितों को अनैतिक सहायता कुल 80 हजार रुपए,02 भवन सहित गोशाला के 6हजार रुपए,03 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के 360000रुपए, 5 फसल क्षति के 11हजार रुपए,13 फसल क्षति एवं भूमि कटान के 91हजार रुपए दिए गए

ग्राम छमरोली में 10 प्रभावितों को 50हजार की अहेतूक सहायता,15 भवन आंशिक क्षतिग्रस्त 97500 रुपए,3भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त 360000रुपए,फसल एवं भूमि कटान के 140000 हजार रुपए तथा ग्राम चामासरी में 14 प्रभावितों को 70000 रुपए की अहैतूक सहायता प्रदान की गई

इस प्रकार ग्राम फुलैत में कुल 39 प्रभावितों को 548000 रुपए की सहायता

ग्राम छमरोली में 48 प्रभावितों को 647500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई

ग्राम छमरौली एवं ग्राम फुलैत का सर्वे जारी है जो आज पूर्ण कर लिया जाएगा