बाबा नीरज गिरी के निधन से संत समाज में शोक व्याप्त
हरिद्वार। श्री बालाजी धाम, सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के पुजारी स्वामी नीरज गिरी शिष्य स्वामी निरंजन देव का शुक्रवार, 26 सितंबर को हिंगलाज माता मंदिर, ग्राम पूजापुर, जिला डूंगरपुर, राजस्थान में निधन हो गया है। उनके निधन पर संत समाज में शोक व्याप्त है। इस कड़ी में स्वामी नीरज गिरी महाराज के गुरू भाई स्वामी आलोक गिरी महाराज सहित अन्य गणमान्य संत महंतों ने श्रंद्धाजलि अर्पित की है।
आलोक गिरी महाराज ने कहा कि बाबा नीरज गिरी महाराज सादगी की मिसाल थे। उन्होंने निरंतर कई वर्षों तक श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सेवा प्रदान की। स्वास्थ्य खराब होने के चलते पिछले दिनों राजस्थान चलें गये। वहां हिंगलाज माता मंदिर की सेवा कर रहे थे। शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि बाबा नीरज गिरी बैकुंठ वासी हो गये है। सूचना मिलने पर समस्त अखाड़े के संतों महंत नरेश गिरी, दिगंबर प्रभात गिरी, विनोद गिरी, फूलगिरी, सागर गिरी, शंकर गिरी, बाबू गिरी, योगी गिरी, रवि गिरी, सूरज गिरी, मुकेश गिरी, रामकुमार गिरी सहित अन्य मणि 10 से निरंजनी अखाड़े के संतों ने श्रंद्धाजलि अर्पित की है।
More Stories
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने देहरादून झंडा बाजार में जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभा किया
सीएम घोषण के अनुरूप जनपद में शीघ्र होगी प्राच्य शोध संस्थान की स्थापना
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक परिषद की तृतीय त्रैमासिक बैठक आयोजित की