-45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर पंजीकरण व प्रमाणित करने के बाद द्वितीय डोज का टीका लगवाने का अभियान जोरों पर जारी
हरिद्वार।
जिला मजिस्ट्रेट सी. रविशंकर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके झा, मुख्य समन्वयक एवं नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी के निर्देशन में टीकाकरण केंद्र के सहयोग से कोविड-19 का टीकाकरण विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हरिद्वार जिले में टीकाकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के कोविड-19 वैक्सीन सेंटर में प्रतिदिन वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त कर 45 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को कोविड-19 महामारी से बचाया जा रहा है और रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी की सराहना कर रहे हैं। जनता को पता है कि कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कोविड-19 का टीका लगवाना चाहिए। कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को ऋषिकुल केंद्र पर बिना लाइन में लगे पंजीकरण व प्रमाणित कराकर दी जा रही है, ताकि उक्त आयु वर्ग के हितग्राहियों को ऋषिकुल में टीका लग सके। वैक्सीन केंद्र इसे लगाने को लेकर खासा उत्साह है। डॉ. नरेश चौधरी के नेतृत्व में बिना स्लॉट के ऋषिकुल केंद्र पर पिछले दिन 745 लाभार्थियों को हरिद्वार जिले के इसी वैक्सीन केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. नलिंद असवाल और डॉ. अमन ने भी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और रेडक्रॉस के सचिव डॉ. नरेश चौधरी को टीका केंद्र में सहयोग कर रहे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों की उत्कृष्ट व्यवस्था और सहयोग के लिए प्रशंसा की। कोविड-19 वैक्सीन केंद्रों पर सभी लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक देने से पहले उन्हें “स्वच्छता, दवा और सख्ती” के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाता है कि सभी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। साथ ही समाज को भी कोविड-19 गाइडलाइन अपनाने के लिए विशेष रूप से जागृत करना होगा। वैशाली, मेघा कोरी, प्रतीक्षा रावत, श्वेता, दीपक मंडल, दीपांशा, संतोष कुमार, राहुल पांडेय ने सक्रिय सहयोग दिया।
More Stories
चिकित्सालय में मिली 02 वर्ष से एक्सपायरी डेट की दवाई
डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिगिरि ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन ऋशिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में किया गया