April 21, 2025

एनएचएआई के क्रेन की मदद से 4 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया

श्यामपुर ।

4 मजदूर श्यामपुर स्थिति रात को टापू पर सोए थे, रात को पहाड़ों मे तेज़ बारिश हो जाने के कारण पानी का जलस्तर बढ़ जाने से मजदूर टापू में ही फस गए। श्यामपुर में NHAI के पुल का निमार्ण चल रहा है जिसमें पुल का काम करने के बाद मजदूर वही सो गए ,रात को जल स्तर बढ़ जाने के बाद सोचना थाना श्यामपुर पहुंची। थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा हमारे द्वारा एसडीआरएफ और कंट्रोल रूम को भी स्थिति का बताया गया परंतु समय को प्राथमिकता लेते हुए एनएचएआई के क्रेन की मादत से 4 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।

थाना श्यामपुर द्वारा लगातार एनएचएआई के अधिकारियों एवं मजदूरों को समय-समय पर अवगत कराया गया है कि ऐसे मौसम पर धाम बंद कर दे और नदी से दूर रहे । थाने द्वारा नदी किनारे सभी गांव को अनाउंसमेंट के माध्यम से अवगत कराया गया कि नदी पार कोई ना जाए तथा नदी के पास जिनकी घर एवं झुग्गी झोपड़ी है वह भी नदी से सतर्क है। इस रेस्क्यू की प्रशासन आसपास के निवासी कर रहे है।