श्यामपुर ।
4 मजदूर श्यामपुर स्थिति रात को टापू पर सोए थे, रात को पहाड़ों मे तेज़ बारिश हो जाने के कारण पानी का जलस्तर बढ़ जाने से मजदूर टापू में ही फस गए। श्यामपुर में NHAI के पुल का निमार्ण चल रहा है जिसमें पुल का काम करने के बाद मजदूर वही सो गए ,रात को जल स्तर बढ़ जाने के बाद सोचना थाना श्यामपुर पहुंची। थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा हमारे द्वारा एसडीआरएफ और कंट्रोल रूम को भी स्थिति का बताया गया परंतु समय को प्राथमिकता लेते हुए एनएचएआई के क्रेन की मादत से 4 मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू किया गया।
थाना श्यामपुर द्वारा लगातार एनएचएआई के अधिकारियों एवं मजदूरों को समय-समय पर अवगत कराया गया है कि ऐसे मौसम पर धाम बंद कर दे और नदी से दूर रहे । थाने द्वारा नदी किनारे सभी गांव को अनाउंसमेंट के माध्यम से अवगत कराया गया कि नदी पार कोई ना जाए तथा नदी के पास जिनकी घर एवं झुग्गी झोपड़ी है वह भी नदी से सतर्क है। इस रेस्क्यू की प्रशासन आसपास के निवासी कर रहे है।
More Stories
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन
असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है विजयदशमी : पदम् सिंह