नई दिल्ली।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 2 दिन के भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। पदभार संभालने के बाद ब्लिंकन की यह पहली भारत यात्रा होगी।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 27 और 28 जुलाई को भारत के दौरे पर रहेंगे। 28 जुलाई को ब्लिंकन विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में साझा लोकतांत्रिक मूल्य और जलवायु संकट के मुद्दे को लेते हुए कोरोनावायरस (Coronavirus) प्रतिक्रिया के प्रयासों पर निरंतर सहयोग, इंडो-पैसिफिक जुड़ाव, साझा क्षेत्रीय सुरक्षा हितों सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि सेक्रेटरी ब्लिंकन की यात्रा उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता को जारी रखने और भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक अवसर है।
More Stories
राष्ट्रीय सरस मेले के द्वितीय दिवस पर पशुपालन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन
पांच दशकों से लम्बित जमरानी बांध को स्वीकृति मिली :सीएम
मुख्यमंत्री धामी के दिशा निर्देश मे कमिश्नर,जिलाधिकारी पहुंचे वाईब्रेंट विलेज