*धर्मनगरी को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए धार्मिक संस्थाओं, मठों एवं अखाड़ों के सहयोग से चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान*
*गंगा तटों,मार्गो एवं सार्वजनिक स्थलों,धार्मिक एवं पर्यटकों स्थलो पर चलाया गया स्वच्छता अभियान*
*मेलाधिकारी सोनिका, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित,मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देशन में चलाया गया स्वच्छता अभियान*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य।*
*हरिद्वार ।मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर एवं क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में वृहद सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान को ओर सफल बनाने के लिए इसमें आज अखाड़ों, मठों एवं धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से वृहद सफाई अभियान चलाया गया ,जिसमें मेलाधिकारी सोनिका इव5 मुख्य नगर आयुक्त नंदन सिंह के निर्वृणयोंन मे मेला कार्यालय सहित नगर निगम के पर्यावरण मित्रो,आम जन एवं साधु समाज के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया ।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जनपद को स्वच्छ,सुंदर, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के उद्देश्य से पूरे जनपद में18 -19 दिनों से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें सभी जिलास्तरीय अधिकारी,कार्मिकों एवं पर्यावरण मित्रो के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है तथा इस अभियान को ओर अधिक कारगर एवं सफल बनाने के लिए इसमें अखाड़ों, मठों एवं धार्मिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है तथा आज सभी अखाड़ों, मठों,धार्मिक स्थलों एवं गंगा घाटों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापारियों,स्वयंसेवी संस्थाओं,कंपनियों का भी सहयोग लिया जाएगा तथा पूरे शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा तथा सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के कूदे कचरे को डस्टबिन में रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा।धर्म नगर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी कूड़ा डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार स्वच्छ, सुंदर बने इसके लिए सभी प्रवेश द्वारों एवं महत्वपूर्ण चौराहों का सुंदरियाकरण कराया जा रहा है ताकि हरिद्वार नगर में आने वाले श्रद्धालु यात्रियों एवं आमजन को साफ़ स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।
उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जनपद को स्वच्छ,सुंदर बनाने में सभी अपना पूर्ण सहयोग दे तथा घरों से निकलने5 वाले कूड़े को कूड़ा वाहनों एवं नजदीकी कूड़ा कलेक्शन सेंटर में ही कूड़ा डालने की अपेक्षा की है।
अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने अवगत कराया है कि उनके नेतृत्व में आज वृहद सफाई अभियान चलाया गया,जिसमें श्री निरंजनी अखाड़ा,जूना अखाड़ा,बड़ा उदासीन अखाड़ा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा,नया उदासीन अखाड़ा,श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा,स्वामी नारायण आश्रम,अवधूत मंडल आश्रम,हरिहर आश्रम,पतंजलि योगपीठ, शांतिकुंज,श्रीगंगा सभा,भारत स्काउट गाइड के सहयोग से धर्मनगरी को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए गंगा घाटों,मार्गो एवं सार्वजनिक स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

More Stories
जनपद में जंगली जानवरों की बढ़ती गतिविधियों पर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
आमजन को हरिद्वार पुलिस का तोहफा
अपराध पर वार, मुकदमा लिखने के 24 घण्टे के भीतर चोरी का खुलासा