May 14, 2025

आम आदमी पार्टी (हरिद्वार) के कार्यकर्ताओ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी

हरिद्वार।

आम आदमी पार्टी (हरिद्वार) के कार्यकर्ताओ ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं पर अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। इस बाबत पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इकठ्ठा होकर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने बताया कि हम दो महिलाएं आज 300 यूनिट फ्री बिजली गारंटी योजना के तहत लाल मंदिर कॉलोनी में शांतिपूर्वक कैनोपी लगाकर बैठे थे,तभी वहाँ 8-10 बीजेपी के कार्यकर्ता पहुँचकर गाली गलौच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की करने लगे।बीजेपी जिंदाबाद औऱ मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कैनोपी फाड़ डाली।सूचना पर पहुँचे आप कार्यकताओं ने बड़ी मुश्किल से असमाजिक तत्वों से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला औऱ कोतवाली ज्वालापुर पहुँचकर कोतवाली में तहरीर दी। प्रदेश उपाद्यक्ष ओ पी मिश्र ने कहा कि बीजेपी की बोखलाहट साफ नजर आ रही है। बीजेपी अपना खोता जनाधार देखते हुए गुंडागर्दी में उतर आई है।

जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि बीजेपी के नेता केजरीवाल की मुफ्त बिजली गारंटी योजना से घबरा गए है।अभी तो ये शुरुआत है आगे आगे कई ऐसी योजना जनता को सीधा लाभ देंगी।मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा,जिला संगठन मंत्री नवीन मारया, जिला सचिव अनिल सती,मयूर उप्रेती,शिशुपाल सिंह नेगी,अर्जुन सिंह,पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष,युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन वर्मा आदि पदाधिकारी पहुंचे।