*तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सभी ग्राम पंचायतों चायतों में चलाया जाएगा सफाई अभियान*
*जनपद की सभी 318 ग्राम पंचायतों में निरंतर चलाया जाएगा सफाई अभियान*
*मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने सभी विकास खंडों के ग्राम विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी किया गया नामित*
*मुख्यमंत्री का यह है सपना साफ स्वच्छ हो हरिद्वार अपना*
*हरिद्वार । मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में तीर्थ नगरी हरिद्वार को साफ स्वच्छ सुंदर जनपद बनाने के लिए एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद के सभी 318 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके सफलता के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारी एवं अनुश्रवण अधिकारी नामित किए गए हैं ।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने अवगत कराया है कि जनपद को साफ स्वच्छ जनपद बनाने की दिशा में जिलाधिकारी के निर्देशन में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है। उन्होंने अवगत कराया है कि इस सफाई अभियान में और तेजी लाने के लिए जनपद के सभी 318 ग्राम पंचायतों में निरंतर सफाई अभियान चलाए जाने के लिए जनपद के सभी 6 विकास खंडों में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। तथा चलाए जाने वाले सफाई अभियान के अनुश्रवण के लिए सहायक विकास अधिकारी पंचायतों को अनुश्रवण अधिकारी नामित किया गया हैं।
उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद में 318 ग्राम पंचायतें है जिसमें विकासखंड बहादराबाद में 80, भगवानपुर, 54, खानपुर 25, लक्सर 51, नारसन 63 तथा रुड़की में 45 ग्राम पंचायतें है जिसके लिए संबंधित ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत को अनुश्रवण अधिकारी नामित किए गए है। जिनका उद्देश्य होगा कि सभी अधिकारी अपने अपने ग्राम पंचायतों में जन सहभागिता के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलते हुए नियमित साफ सफाई करायेंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारीयों का उत्तरदायित्व होगा कि ग्राम पंचायतों में गठित जल प्रबन्धन एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठकें करवाना व स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले प्रेरक व्यक्तियों/नागरिकों को ग्राम पंचायतवार ब्राण्ड एम्बेस्डर चयनित करना।
• ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन नियमित सफाई कार्य।
• कूड़ा संक्रमित क्षेत्र चिन्हित करना एवं निस्तारण।
• सड़कों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
• संक्रमित क्षेत्र में सफाई के उपरान्त सौन्दर्यकरण सुनिश्चित कराना।
• पारम्परिक (कुरडी) कूड़ा स्थान को व्यवस्थित करना।
• जैविक/अजैविक कूड़े का पृथक्कीकरण सुनिश्चित कराना एवं एमआरएफ/सेग्रीगेशन केन्द्र व्यवस्थित रूप से भिजवाना।
• अजैविक कूड़े को प्लास्टिक कचरा निस्तारण केन्द्र/रैग पिकर से संबद्धीकरण कराना।
• अजैविक कूड़े को प्रसंस्करण केन्द्र भिजवाना।
• जैविक कूड़े से खाद बनाना।
• नियमित रूप से कूड़े की लॉगबुक अद्यतन कराना।
• समय-समय पर जनजागरूकता अभियान चलाना।
• रसोई व स्नानघर से निकलने वाले धूसर जल (ग्रेवॉटर) की व्यवस्थित जल निकासी का प्रबन्ध कराना।
• नाली/नालों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराना।
• जल निकासी हेतु स्थापित नाली/नालों के अन्तिम प्वाइंट पर ग्रेवॉटर ट्रीटमेंट चैम्बर लगाया जाना।
• ग्राम पंचायत-बेलड़ा (रूड़की) मॉडल के अनुसार डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण हेतु प्रभावी रणनीति तैयार कर, क्रियान्वयन सुनिश्चित करना।
• स्वच्छता में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों, छात्र/छात्राओं एवं जनप्रतिनिधि को सम्मानित करना।
उन्होंने नामित किए गए सभी नोडल अधिकारियों एवं अनुश्रवण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद को स्वच्छ बनाए जाने हेतु सौंपे जा रहे उत्तरदायित्व का निर्वहन सफलता पूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वच्छता अभियान के दौरान साफ किए गए स्थानों से एकत्रित कूड़े की मात्रा एवं गति विधियां तथा सफाई कार्यों के फोटोग्राफ आदि व्हाटसएप नंबर 8273371714 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई अभियान में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी।

More Stories
चिंतन शिविर में ‘विजन 2047’ पर मंथन
मुख्यमंत्री ने दिया विभिन्न विकास योजनाओं के लिए ₹ 11.80 करोड की धनराशि का अनुमोदन
प्लाईवुड क्षेत्र में क्यूसीओ अनुपालन को बढ़ावा देने हेतु भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने उद्योग बैठक का किया आयोजन