हरिद्वार।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हरिद्वार दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से करीब 12:00 बजे खानपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दल्लावाला महाविद्यालय में पहुंच कर राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे, इसके अलावा कई और योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री करीब 2:00 बजे हेलीकॉप्टर से बीएचईएल के हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से वह ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर जाएंगे और उनका स्वागत अभिनंदन करेंगे। वंदना कटारिया के स्वागत अभिनंदन के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।
खानपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत में विशेष इंतजाम किए गए हैं।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए